Arre Waah – Akshara Singh

| Singer | Akshara Singh |
| Music | Azad Singh |
| Song Writer | Azad Singh |
Arre Waah Lyrics In Bhojpuri
साथ छोड़ा तूने और
मुझ में कमी निकाल दिया
सारी गलती मेरे ऊपर
तूने सैया टाल दिया
साथ छोड़ा तूने और
मुझ में कमी निकाल दिया
सारी गलती मेरे ऊपर
तूने सैया टाल दिया
तू अगर है रब का बंदा
मैं भी रब की बंदी हूं
तू करे तो सब कुछ अच्छा
मैं करू तो गंदी हूं
अरे वाह !
अरे वाह !
अरे वाह !
वाह वाह !
तेरे खातिर ओ मेरे राजा
क्या क्या मैंने किया नहीं
तू तो निकला बड़ा मतलबी
शक भी होने दिया नहीं
तेरे खातिर ओ मेरे राजा
क्या क्या मैंने किया नहीं
तू तो निकला बड़ा मतलबी
शक भी होने दिया नहीं
असली चेहरा दखली तेरा
अब ना प्यार में अंधी हूं
तू करे तो सब कुछ अच्छा
मैं करू तो गंदी हूं
अरे वाह !
अरे वाह !
वाह वाह !
अरे वाह !
टूट गए सब सपने तेरे
मैं ना जो बर्बाद हुई
खुश हूं आगे खुश भी रहूंगी
तुझसे जो आज़ाद हुई
जलन हो रही है तो जलो ना !
ह ह ह ह !
टूट गए सब सपने तेरे
मैं ना जो बर्बाद हुई
खुश हूं आगे खुश भी रहूंगी
तुझसे जो आज़ाद हुई
तूने तो समझा था तेरे
मायाजाल में बंधी हूं
तू करे तो सब कुछ अच्छा
मैं करू तो गंदी हूं
अरे वाह !
अरे वाह !
अरे वाह !
वाह वाह !
अरे वाह !…



