Hello Priya – Ritesh Pandey & Antara Singh Priyanka
Hello Priya sung by Ritesh Pandey & Antara Singh Priyanka. Music is given by Chotu Rawat and Lyrics written by J D Bahadur.
Singer | Ritesh Pandey & Antara Singh Priyanka |
Music | Chotu Rawat |
Song Writer | J D Bahadur |
Hello Priya Lyrics
रितेश पांडे:
हेलो हेलो हेलो
अंतरा सिंह प्रियंका:
हेलो तुम कौन बोल रहा है
रितेश पांडे:
हेलो प्रिया है?
अंतरा सिंह प्रियंका:
अरे तू पागल है क्या तू कहाँ फोन किया है
रितेश पांडे:
अरे मैं प्रिया को लगाया हूँ
एही नंबर पे साल भर बतियाया हूँ
अंतरा सिंह प्रियंका:
अच्छा कहाँ से बोल रहे हो
रितेश पांडे:
अरे मुँह से बोल रहे हैं और कहाँ से
अंतरा सिंह प्रियंका:
मुँहवे तुम्हारा थूरवा दूंगी
हाथ गोड़ पूरा तूरवा दूंगी
खोपड़ी हमारा तू गरम कर दिया है
रितेश पांडे:
हेलो सही बोलो ना प्रिया है
हेलो प्रिया है
अंतरा सिंह प्रियंका:
अरे ये रॉंग नंबर है
रितेश पांडे:
नौ नंबर है
हम गिन के पूरा दस नंबर लगाए हैं
और तुम कल ही से कह रही हो कि नौ नंबर है
अंतरा सिंह प्रियंका:
तू अदमी है कि बन्दर है लगता है मुझे तूने दारु पिया है
रितेश पांडे:
हे प्रिया है
अंतरा सिंह प्रियंका:
अरे बक्क
_______
अंतरा 1
_______
रितेश पांडे:लगता है मुझे तूने चिन्ह लिया है
प्रिया का मोबाइल तूने छीन लिया है
बतिया हमारा काहे मानती नहीं
बढ़िया से मुझे पहिचानती नहीं
अंतरा सिंह प्रियंका:
बोलेगा जादे मारेंगे तबड़ा के कनपटिये झनझना जाएगा
थाना मे रिपोट कर दूंगी रे लफंगा
खईबे चार डंडा त हो जइबे ठंडा
रितेश पांडे:
प्यार करने से कोई रोक सकता नहीं
हम दीवाना हूँ किसी से डर लगता नहीं
अंतरा सिंह प्रियंका:
तेरा प्यार वाला भुतवा
उतार दूंगी मैं
मिल जाएगा तो तेरे को सुधार दूंगी मैं
रितेश पांडे:
फसरी लगाके भले मैं तो झूल जाऊंगा
पिरिया को बाकी मैं कभी ना भूल पाऊँगा
अंतरा सिंह प्रियंका:
पगला रे तेरे समझाऊं कैसे
तुमको भरम है बताऊँ कैसे
मैंने तेरे पिरिया का ठेका नहीं लिया है
रितेश पांडे:
हे