Meri Sas Ki Teen Betiyan Lyrics – Monu Albela & Shilpi Raj

Monu Albela & Shilpi Raj

Bhojpuri song Meri Sas Ki Teen Betiyan Lyrics sung by Monu Albela & Shilpi Raj. Music is given by Viraj and Lyrics written by Satya Sawarkar.

SingerMonu Albela & Shilpi Raj
MusicViraj
Song WriterSatya Sawarkar

Meri Sas Ki Teen Betiyan Lyrics

क्यों लंबा -लंबा रहते हो कुछ बोलते नहीं
क्यों राज अपने दिलवा का तुम खोलते नहीं
क्यों लंबा -लंबा रहते हो कुछ बोलते नहीं
क्यों राज अपने दिलवा का तुम खोलते नहीं

शादी से पहले मरते थे
गोरे रंग रूप काली चोटी पे

मोटा मरता मोटी पर भूखा मरता रोटी पे
मेरे साथ की तीन बेटियां मैं तो मरता छोटी पे

बड़ी वाली गले लग गई हाय
जिंदगी झंड हो गई हाय
बड़ी वाली गले लग गई हाय
जिंदगी झंड हो गई हाय

जोरु का गुलाम बनके जीते थे
पहले ना कौनो सरम था
दुनिया में सबसे हसीन हो तुम साला
ये तो अपना भरम था

जोरु का गुलाम बनके जीते थे
पहले ना कौनो सरम था
दुनिदुया में सबसे हसीन हो तुम साला
ये तो अपना भरम था

भोंकते थे एक इशारे पे
जैसे डॉगी भोगता बोटी पे

मोटा मरता मोटी पर भूखा मरता रोटी पे
मेरे साथ की तीन बेटियां मैं तो मरता छोटी पे

बड़ी वाली गले लग गई हाय
जिंदगी झंड हो गई हाय
बड़ी वाली गले लग गई हाय
जिंदगी झंड हो गई हाय

मर्दों का यही इतिहास रहा
मरते ये दूसरों की बीवी पे
सुबह शाम जपता हूं माला मैं
नाम लेके दोनों तोरा दीदी के

मर्दों का यही इतिहास रहा
मरते ये दूसरों की बीवी पे
सुबह शाम जपता हूं माला मैं
नाम लेके दोनों तोरा दीदी के

ध्यान दो मोनू सत्ता सावरकर
अपने घर की टोटी पे

मोटा मरता मोटी पर भूखा मरता रोटी पे
मेरे साथ की तीन बेटियां मैं तो मरता छोटी पे

बड़ी वाली गले लग गई हाय
जिंदगी झंड हो गई हाय
बड़ी वाली गले लग गई हाय
जिंदगी झंड हो गई हाय